वर्ष 2020 में
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद भारत में
MOHFW और
ICMR द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हो रहा है. नई-नई चीजों पर तेजी से काम चल रहा है. कोरोना के संक्रमण का लम्बे समय तक प्रभाव रह सकता हैं ,इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनीयो द्वारा कुछ अलग प्रकार के
मास्क बनाने में आये हैं। आज मैं आपको वर्ष 2020 में कैसे
मास्क के क्षेत्र में मनुष्यजाती ने अपनी कला का उपयोग करके कुछ अलग और अनोखे प्रकार के मास्क तैयार किये हैं उनसे अवगत कराऊंगा।

- स्मार्ट मास्क (सी- मास्क)
- जरा सोच के देखिये की कैसा होंगा अगर आप ने जो मास्क पहना है उससे आप मोबाइल पर आने वाली सभी कॉल्स पर बात कर सके ,आये हुए संदेश को पड़ सके ,ऐसा हुआ तो शायद हर कोई मास्क ख़ुशी से पहनना चाहेंगा ? इन्हे ध्यान रखते हुए और साथ ही कोरोना के लंबे चलने की संभावना के मद्देनजर एक जापानी स्टार्टअप ने स्मार्ट मास्क बनाया है जो कि, इंटरनेट से कनेक्ट रहता है.यह मास्क फोन पर आए मैसेज पढ़कर सुना भी सकता है. इसके अलावा यह मास्क जापानी भाषा का 8 अन्य भाषाओं में अनुवाद करने में भी सक्षम है.
- कम्पनी ने इस खास मास्क का नाम "सी- मास्क" रखा है जो कि स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट रहेगा और एक मोबाइल एप के जरिए ऑपरेट होगा। यह मास्क वॉयस कमांड देने पर फोन कॉल भी कर सकता है। इसे "डोनट रोबोटिक्स" नाम के स्टार्टअप ने तैयार किया है। इस मास्क की लॉन्चिंग को लेकर डोनट रोबोटिक्स के सीईओ "तैसुक ओनो" ने कहा, 'हमने रोबोट को तैयार करने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की है और अब हम उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल संक्रमण से लड़ने वाले प्रोडक्ट में कर रहे हैं'
- इस मास्क की कीमत करीब $40 हैं यानि ३ हजार रूपये हैं ,और कंपनी इसके 5000 यूनिट्स सितंबर तक बाजार में ला सकती हैं।
- बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच लोगों के जीवन में जो एक नई चीज शामिल हुई है, वह है मास्क का इस्तेमाल. कोरोना संक्रमण के इस काल में मास्क हर किसी के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। लोग अपने हिसाब से अलग-अलग मास्क डिजाइन कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले "शंकर कुराडे " का अब तक का सबसे महंगा मास्क काफी चर्चा में है. शंकर कुराडे पुणे जिले के 'पिंपरी-चिंचवाड़' के रहने वाले हैं.
- यह ख्याल कैसे आया -
- शंकर ने बताया कि उन्होंने टीवी पर एक शख्स को चांदी का मास्क पहने देखा था.उसके बाद ही सोने का मास्क बनवाने का ख्याल आया था.शंकर सोने के बहुत शौकीन हैं और अपने शरीर पर तकरीबन 3 किलो सोना हमेशा पहने रहते हैं.दसों उंगलियों में सोने की अंगूठी, सोने की चेन और कलाइयों में ब्रेसलेट शंकर के पास हमेशा देखी जा सकती हैं.
- क्या कहना हैं शंकर का इस मास्क को लेकर -
- यह एक पतला मास्क है जिसमें कई सारे छेद हैं, ताकि सांस लेने में कोई कठिनाई न हो। हालांकि, मैं इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं हूं कि यह मास्क प्रभावी होगा या नहीं।
- इस रेस में अमेरिका भी कोई पीछे नहीं अमेरिकी गेम डिजाइनर और प्रोग्रामर "टेलर गोयल" ने मुस्कुराने वाला मास्क तैयार किया है. इस खास तरह के मास्क को पहनकर लगातार जब आप बोलते हैं या हंसते हैं तो एलईडी लाइट जलती है. ये लाइट बताती है कि सामने वाला कब बोल रहा है और कब चुप है.
- कितना महंगा हैं यह मास्क -
- इस तरह जब आप मुस्कुराते हैं तो मास्क के सामने स्माइली का सिम्बल बनता है.यह मास्क कपड़े का बना हुआ है और इसमें 16 एलईडी लाइट लगी हैं। टेलर इस मास्क को तैयार करने में एक महीने का समय लगा और इस मास्क की लागत करीब 3,800 रुपए आई है. टेलर कहते हैं।
- यह सुझाव दिमाग में कैसे आया -
- जब टेलर ने ऑनलाइन मुस्कुराने वाला मास्क ढूंढा तो उन्हें नहीं मिला ,तब अचानक इसे तैयार करने का आईडिया उनके दिमाग में आया। टेलर के मुताबिक, मास्क में वॉइस पैनल लगा है जो एलईडी से जोड़ा गया है.यह वॉइस पैनल इंसान के बोलने और चुप रहने जैसी हरकत होने पर जलती हैं.
- क्या इसे धोया जा सकता हैं ?
- इस मास्क को धोना भी आसान है क्योंकि यह कपड़े का बना हुआ है.ऐसे में इसमें लगी एलईडी लाइट के पैनल को मास्क धोने से पहले को निकालकर बाहर किया जा सकता है. इसमें 9 वोल्ट की बैटरी लगाई गई है जो एलईडी पैनल को सपोर्ट करती है. टेलर के मुताबिक, मास्क से कपड़ा हटाने के बाद बाकी चीजों को समय-समय पर यूवी लैम्प से सैनेटाइज किया जा सकता है. वह कहते हैं कि "फिलहाल मैंने इसे अपने लिए बनाया है और इसे बेचने की कोई योजना नहीं है".
- यह भी पढ़े -
Behtareen bhai
जवाब देंहटाएंBahut bahut आभार mere भाई.. ❤️
जवाब देंहटाएं