शनिवार, 27 जून 2020

धरती पर मौजूद सबसे महँगी लकड़ी ..........

लकड़ियाँ तो बहुत सारी देखीं होंगी आपने और अगर मैं आपसे सवाल करु ,सबसे महंगी लकड़ी कोणती हैं ? तो आपका जवाब शायद चंदन की लकड़ी ही होगा लेकिन ऐसा नहीं हैं  आमतौर पर चंदन की  लकड़ियों को सबसे महंगा कहा जाता है. इनकी कीमत 5 से 6 हजार रुपए प्रति किलो तक होती है.

दरअसल, दुनिया में एक ऐसी लकड़ी भी पाई जाती है, जिसकी कीमत चंदन की लकड़ी से भी कई गुना ज्यादा है. इस लकड़ी को खरीदने से पहले अमीर आदमी भी सोचने पर मजबूर हो जाएगा. इस लकड़ी का नाम अफ्रीकी ब्लैकवुड है.
  • कितनी होती हैं इसकी किंमत ?

यह  धरती पर मौजूद सबसे मूल्यवान सामग्री में से एक है इस लकड़ी की महज 1 किलोग्राम की कीमत 8 हजार  पाउंड यानी 7 लाख  से भी ज्यादा है. अफ्रीकी ब्लैकबोर्ड पेड़ अन्य पेड़ों की तुलना में धरती पर बेहद कम है यानी दुर्लभ है उनकी ऊंचाई लगभग 25 से 40 फीट होती है


  • कहा पायी जाती हैं अफ़्रीकी ब्लैकवुड 


 अफ्रीकी ब्लैकवुड मध्य और दक्षिण अफ्रीका के 26 देशों में पाए जाते हैं यह सूखे स्थानों पर ही ज्यादातर मिलते हैं वैसे तो इस पेड़ को पूरी तरह तैयार होने में लगभग 60 साल का समय लगता है लेकिन केन्या और तंजानिया जैसे देशों में इससे लकड़ी की अवैध तस्करी की वजह से समय से पहले इन पेड़ों को काट लिया जाता है इससे ब्लैक कोट की संख्या में भारी कमी आई है जिसकी वजह से यह दुर्लभ हो गए हैं


  •   अफ्रीरिकी ब्लैकवुड का इस्तेमाल -


अफ्रीकी ब्लैक कोट  की लकड़ी का ज्यादा तो इस्तेमाल शहनाई बांसुरी और गिटार जैसे संगीत व  संयंत्र बनाने में होता है इसके अलावा इस लकड़ी से मजबूत और टिकाऊ फर्नीचर  बनाए जाते हैं लेकिन वो काफी महंगे होते हैं इतने महंगे कि उन्हें खरीदना हम लोगों के बस की बात नहीं।

रीड मोर -

1 टिप्पणी: