इस दुनिया के इतिहास में कई ऐसे भयानक युद्ध हुए हैं जिनके परिणाम हैरान करने वाले आए हैं इन युद्ध के पीछे के कारण भी कुछ ना कुछ महत्वपूर्ण रहे हैं लेकिन एक ऐसा भी युद्ध हुआ जिसका कारण एक कुत्ता बना.
- किनके बीच हुआ यह घमा सान युद्ध -
जी हां ,हम बात कर रहे हैं ग्रीस (यूनान ) और बुल्गारिया के बीच हुई लड़ाई की जो कि 5 दिन तक चली थी और उसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। यह घटना 1925 की है उन दिनों ग्रीस (यूनान) और बुल्गारिया के बीच काफी तनातनी चल रही थी और इन्हीं दो देशों के बीच एक कुत्ते की वजह से युद्ध हुआ था।
- क्या था युद्ध का कारण ?
दरअसल , हुआ कुछ यूं कि ग्रीस (यूनान ) का एक कुत्ता गलती से मैसेडोनिया की सीमा के पार चला गया अब उस कुत्ते को पकड़ने के लिए उनका मालिक जो ग्रीस (यूनान ) की सेना में एक सिपाही था वह भी मैसेडोनिया की सीमा में प्रवेश कर गया। उस समय मैसेडोनिया की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी बुल्गारिया के सैनिकों पर थी जब बुल्गारिया के सैनिकों ने देखा कि ग्रीस (यूनान ) का एक सैनिक उनके सीमा में प्रवेश कर रहा है तो उन्होंने, बिना कुछ सोचे समझे तुरंत उसे गोली मार दी।
- कितने दिनों तक चलता रहा युद्ध
इस घटना का परिणाम यह हुआ कि दोनों देशों के बीच का राजनीतिक तनाव और बढ़ गया। और अपने सैनिक की हत्या से नाराज ग्रीस (यूनान ) ने बुल्गारिया पर हमला कर दिया ग्रीस और बुल्गारिया के बीच यह लड़ाई 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच लड़ी गई इस युद्ध में करीब 50 लोग मारे गए थे।
- युद्ध के तथपश्चात दोनों देशों में क्या हुई संधि
यह युद्ध बुल्गारिया जीत गया लेकिन बाद में दोनों देशों के बीच एक संधि हुई , जिसमें यह तय हुआ कि युद्ध में बुल्गारिया को जितना नुकसान हुआ उसकी भरपाई ग्रीस (यूनान ) करेगा.
यह भी पढ़े -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें